रायपुर। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के सदस्य (तकनीकी) नरेश सालेचा शनिवार को सपरिवार खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कामधेनु माता के दर्शन कर यहां होने वाले रिसर्च की जानकारी ली। लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े रिसर्च होने पर उन्होंने इसकी सराहना की। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी और जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि उन्हें गौशाला का भ्रमण भाई चमन कराया। साथ ही ‘गाय एक वरदान’ पुस्तक भेंट की। बता दें कि श्री सालेचा 1984 बैच के आईआरएएस हैं। अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले वे रेलवे बोर्ड में सदस्य वित्त और रेल मंत्रालय में भारत सरकार के पदेन सचिव थे। उन्होंने वाणिज्य में ऑनर्स के साथ स्नातक किया है और उनके पास कानून की डिग्री और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री यानी एमबीए भी है।
Related Stories
September 19, 2024