17 को होगा मतदान
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के विभिन्न पदों के चुनाव के लिए 37 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है। 9 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद ही तय होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 17 फरवरी को होगा।
प्रेस क्लब की मौजूदा सूची में 784 मतदाता हैं। इनमें से अध्यक्ष पद के लिए सात ने नामांकन भरा है। उपाध्यक्ष के लिए छह, महासचिव के लिए छह, संयुक्त सचिव के दो पद के लिए 11 और कोषाध्यक्ष के लिए सात ने नामांकन दाखिल किया है।
इन्होंने भरा है नामांकन
अध्यक्ष: प्रफुल्ल ठाकुर, अनिल पुसदकर, संदीप पुराणिक, सुकान्त राजपूत, दामू आम्बेडारे, नितिन चौबे और सुखनंदन बंजारे।
उपाध्यक्ष: अजीत परमार, दिलीप साहू, विनय घाटगे, बृजनारायण साहू, संदीप शुक्ला, मनोज नायक।
महासचिव: वैभव शिव पांडेय, मोहन तिवारी, सुधीर तंबोली, सुखनंदन बंजारे, दीपक पांडे और महादेव तिवारी।
संयुक्त सचिव दो पद : तृप्ति सोनी, प्रदीप चंद्रवंशी, रेणु नंदी, लक्ष्मण लेखवानी, बमलेश्वर सोनवानी, भावना झा, शुभम वर्मा, नदीम मेमन , उमेश यादव, बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी, श्रवण यदु।
कोषाध्यक्ष: अनिल द्विवेदी, सनत तिवारी, रमन हलवाई , नदीम मेमन, सरनजीत सिंह तेतरी, कोरलैय्या राव, स्टार जैन।