रायपुर लोकसभा जीतने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन लगातार मैदान में
लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में लोकसभा प्रत्याशियों और उनके दलों ने अपनी रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है जनसंपर्क , विभिन्न प्रचार माध्यमों का दौर और कार्यकर्ता सम्मेलन जैसे विभिन्न आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रायपुर लोकसभा से भाजपा के अजेय योद्धा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी समर में उतारा है बृजमोहन अपने हर चुनावी मंच से कहते आए हैं की मैं सदैव चुनाव ऐसे लड़ता हूं जैसे पहली दफा लड़ रहा हूं और अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाएं रखने का प्रयास करता हूं ताकि कोई ऐसा क्षेत्र ना हो जहां हमारा ध्यान नहीं गया ।
रायपुर लोकसभा के प्रभारी अशोक बजाज ने लोकसभा चुनाव संबंधी विवरण देते हुए बताया की शुक्रवार 16 मार्च को रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का सहित प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओ का दौरा कल शुक्रवार को दोपहर एक बजे अभनपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जहां भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राम विचार नेताम , छ. ग. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे , सांसद सुनील सोनी , रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत , शिवरतन शर्मा , विधायक पुरंदर मिश्रा , विधायक इंद्रकुमार साहू , पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू और रायपुर लोकसभा सहप्रभारी अशोक बजाज मंच साझा करेंगे , उसके पश्चात शाम 4 बजे रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंर्तगत देवपुरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे जहां उल्लेखित अतिथियों के साथ ग्रामीण विधानसभा के वर्तमान विधायक मोतीलाल साहू और पूर्व विधायक नंदकुमार साहू बृजमोहन अग्रवाल के साथ मंच साझा करेंगे जहां भाजपा नेता आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देंगे और उनमें ऊर्जा भरेंगे ।