भाजपा सांसद श्री सोनी सहित भाजपा नेताओं ने राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा कराया गया था, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुनरीक्षण कर मतदाता सूची में से फर्जी नाम को विलोपित किया जाना था। राज्य के नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में फर्जी नाम के जुड़े होने की शिकायत रेंगाखार वन क्षेत्र में सिवनी खुर्द तथा सरसपुरलोहारा थाना क्षेत्र कवर्धा में की गई जिस पर एफआईआर कर पुलिस ने जांच में नागरिकों द्वारा की गई शिकायत को सत्य पाया। भाजपा नेताओं ने इस विषय को गंभीरता से लेकर मतदाता सूची में फर्जी नाम के पुनरीक्षण की कार्रवाई करने तथा मतदाता सूची में से फर्जी नामों को अतिशीघ्र विलोपित करने की मांग की गई है और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विधिवत कार्रवाई नहीं किए जाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
Related Stories
September 19, 2024