अभनपुर. प्रतिष्ठित चिकित्सक व लेखक चिंतक डा. चंद्रकांत वाघ को दशम श्यामलम हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें सागर में श्यामलम संस्था के दशम वार्षिक आयोजन में दिया गया. व्याख्यानमाला और सम्मान समारोह का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सहयोग से किया गया. मुख्य अतिथि की आसंदी से डा. वाघ ने कहा कि देश में अनेक भाषा-बोलियां हैं लेकिन हिंदी सबकी मां के रूप में प्रतिष्ठित है.
Related Stories
November 26, 2023