रायपुर. नवरात्र के नौ दिनों तक पूजापाठ के बाद देवी प्रतिमाओं का विसर्जन खारुन तट पर किया गया. मंगलवार को शुरू हुआ यह सिलसिला बुधवार देर रात तक जारी रहा.
नगर के कोने कोने से माता की प्रतिमाओं को सुसज्जित वाहनों में लेकर भक्त विसर्जन कुंड पहुंचे . यहां पूजा व आरती के बाद माता को विदाई दी गई.
गणेश व दुर्गा उत्सव के लिए नगर निगम की ओर से कुंड की व्यवस्था की जाती है. इसमें क्रेन की सहायता से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है.
रिपोर्ट : विभा साहू
फोटो: महानदी न्यूज डाट काम