रायपुर. मनोहर गोशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी पदम डाकलिया ने दीवाली पर गोमाता चंद्रमणि का विधिवत पूजन किया.
उल्लेखनीय है कि पंडरी स्थित श्री डाकलिया के साड़ियों के शोरूम में गोमाता चंद्रमणि स्वयमेव आती हैं और कुछ समय व्यतीत कर प्रस्थान कर जाती हैं.
गोमाता चंद्रमणि की कहानी देश-विदेश में प्रसिद्धि पा चुकी है और गोवंश के प्रति प्रेम जागृत कर रही है.