बागबाहरा। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बागबाहरा ने आज रविवार प्रातः 6•30 बजे स्वच्छ हरियर पर्यावरण अभियान के तहत वृहद पैमाने पर किए जाने वाले पौधरोपण के लिए ग्राम बिहाझर नर्सरी से पौधे पिकअप में भरकर बागबाहरा नरेंद्र भाई के निवास में रखा। वार्ड नंबर 9 मुक्तिधाम के पौधारोपण के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया। आज प्रातः की इस साप्ताहिक सेवा में यशवंत जिंदल, नंद कुमार ध्रुवंशी, राजेंद्र बाजपेयी, संजय अग्रवाल, नरेंद्र पटेल, सुभाष वर्मा, प्रहलाद मानिकपुरी, कृष्णा देवांगन, गोपीनाथ खूंटीया, विवेक जैन, कृष्ण श्रीवास्तव एवं सुरेश मोहंती शामिल रहे।
Related Stories
December 12, 2024