जैव-विविधता और पर्यावरण-प्रेमियों के लिए जंगल सफारी, नवा रायपुर में बायोडायवर्सिटी एक्स्प्लोरेशन एंड रिसर्च सेंटर संस्था के साथ ‘द वाइल्ड प्राइमर‘ का सत्र आयोजित किया है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर भाग ले सकते हैं। यह कार्यक्रम शनिवार, 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11.15 बजे तक जंगल सफारी में आयोजित है। कार्यक्रम में पक्षी, तितली, अन्य जीव-जंतुओं के अवलोकन-भ्रमण के साथ रोचक ढंग से जैव-पर्यावरण के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ वन्यजीव पर वैज्ञानिक शोध की शुरुआत कैसे हुई, इस पर रोचक सेशन होगा।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा वन्यजीव पर पिछले 10 साल से शोध कर रहे अनुपम सिंह सिसोदिया, जो छत्तीसगढ़ और देश-विदेश के वनांचलों और जीव-जंतुओं में रुचि लेते शोध में जुटे हुए हैं और लंदन स्कूल ऑफ इकानामिक्स की स्कालर गीतांजोली दासगुप्ता ने विशेष रूप से तैयार की है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का पहला कदम प्रकृति और जीव-जगत के प्रति जानकारी, समझ और लगाव होता है और इस कार्यक्रम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह उस दिशा में ठोस पहल साबित हो रहा है।
साथ ही वह उल्लेख करते है कि जैसे अच्छी सेहत के लिए जिम ज़रूरी नहीं है वैसे ही प्रकृति को देखने समझने के लिए किसी प्रकार के भारी भरकम उपकरणों की व्यवस्था की जाए ऐसी आवश्यकता नहीं होती, प्रोग्राम डिज़ाइन में इसपे ख़ासा ध्यान दिया गया है।
ऐसे रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में पिछले आयोजनों में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों में बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया था और यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई थी। कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए तथा कार्यक्रम में रजिस्टर करने के लिए आप 8073697007 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।