
धरसीवां। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में चल रही न्याय यात्रा आज चौथे दिन खरोरा पहुंची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल ने खरोरा गार्डन मोड़ के पास यात्रा में चल रहे सभी न्याय यात्रियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह के रूप में नांगर भेंट किया।
भावेश बघेल ने महानदी न्यूज डॉट कॉम से कहा कि 9 महीनो में प्रदेश की साय सरकार में न तो कानून व्यवस्था ठीक है और ना ही इस सरकार का काम करने का तरीका। चुनाव से पहले जनता से जो लुभावने वादे बीजेपी ने किए वो सारे सरकार बनते ही विलुप्त हो गए। मोदी की गारंटी के नाम पर चिटफंड कंपनी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। अब छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी है । ना सरकारी नौकरी का कोई पता है और ना किसानों के हित की बात हो रही है। भाजपा सरकार के विरोध में इस पद यात्रा का अहम उद्देश्य प्रदेश में फैली अराजकता को दूर करना और सामाजिक समरसता को स्थापित करना है। ये यात्रा सरकार की तानाशाही के खिलाफ अपनी बात जनता के बीच में रखते हुए निरंतर जारी है और साय सरकार के हर मनमानीपूर्ण फैसले के खिलाफ हम आवाज बुलंद करते रहेंगे। बीजेपी की सरकार फेल हो गई है। इस हिसाब से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए ।
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, राजू यादव, प्रशांत गोस्वामी, राशिद खान, आशीष वर्मा, राजकुमार साहू, कुंदन वर्मा, संयम ठाकुर, साहिल खान एवं धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।