- इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन पहली बार छत्तीसगढ़ में
- 8 से 11 नवंबर तक होगा, गडकरी करेंगे शुभारंभ़
रायपुर। सड़क और पुल बनाने से संबंधित इंजीनियरों और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 8 से 11 नवंबर तक का समय खास होगा। इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन पहली बार छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। इसमें पं. दीनदयाल सभागृह और साइंस कॉलेज ग्राउंड में श्रीलंका बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया बाली समेत देश विदेश के वैज्ञानिक और सड़क व पुल निर्माण से संबंधित इंजीनियरों समेत 5000 जानकार जुटेंगे और सड़क व पुल से संबंधित नए अविष्कारों, नई तकनीक पर मंथन करेंगे। इससे संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान युवा इंजीनियरों के लिए स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा। एनआईटी, आईआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेजों के 60 स्टूडेंट्स को आईआरसी का मेंबर बनाया जाएगा। अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण व सुरक्षा से संबंधित नए प्रयोगों पर प्रजेंटेशन होंगे और उन पर चर्चा भी की जाएगी। सेमिनार के दौरान मिलने वाले उपयोगी सुझावों पर अमल किया जायेगा।
अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन सुदेश भोसले अनूप जलोटा और विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
देश विदेश से आये इंजीनियर्स को नवा रायपुर, जंगल सफारी, चंपारण, सिरपुर, बार नवापारा, गंगरेल, भोरमदेव, चित्रकोट, दंतेवाड़ा जैसे पर्यटन स्थलों पर भी ले जाने का कार्यक्रम है। सभी सदस्यों को रायपुर से विशाखापत्तनम भारतमाला प्रोजेक्ट भी दिखाने जाएंगे। इस दौरान प्रोजेक्ट की बारीकियों को समझा जाएगा।
विभाग द्वारा इस पूरे आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। मैदान में 129 स्टॉल लगाने के लिए 2 बड़े डोम बनाए जा रहे हैं। इनमें सड़क, पाथवे, डिवाइडर के डिजाइन के साथ अलग अलग उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। इनसे लोगों को इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों की जानकारी मिलेगी।
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1929 में जयकर कमेटी का गठन किया गया था। इसके सुझावों के आधार पर 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) की स्थापना की गई थी। इसके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सड़कों के विकास के लिए मानक व विनिर्देशों का निर्धारण किया जाता है।