रायपुर। नगर के म्यूजिकल ग्रुप स्वरगंगा और स्केचर्स के संयुक्त आयोजन में रविवार शाम सिंगर्स ने नए पुराने गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। यह कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नगर की संगीत बिरादरी के नामचीन लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया।
पहले दौर में गुरविंदर सिंह अरोरा (मैं तो इक ख्वाब हूं), बबलू नारायणा (चंदन सा बदन), सुनील जार्ज (दिल आज शायर है), हरिराम चेतवानी (दिल की आवाज भी सुन) कृष्णा महानंद (दीवाने तेरे नाम के), निकष परमार (झुकी झुकी सी नजर), कविता वाटे (सोलह बरस की बाली उमर को सलाम ) अजय पनिकर (तुमने ना जाना), धनेश्वर सोनी (हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे), राजकुमार यादव (बेकरार करके हमें) अफशां कुरैशी (जाने क्या बात है), शमीम कुरैशी (सुहानी चांदनी रातें) ने अपने सुरों का जादू बिखेरा।
दूसरे और तीसरे दौर में भी सिंगर्स ने हिंदी फिल्मों के एकल व युगल गीतों की खूबसूरत प्रस्तुति दी। गुलाबी ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे श्रोताओं ने इनका आनंद लिया और तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। शेरो-शायरी के साथ कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया।
Related Stories
December 26, 2024