रायपुर। विश्व पशु दिवस पर नई दिल्ली में अंबेडकर नेशनल हाल में आयोजित समारोह में रायपुर से एनीमल एवं वेलफेयर बोर्ड के मानद सदस्य अखिल जैन (पदम डाकलिया) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खैरागढ़ के मनोहर गोशाला में चल रहे गोमूत्र सहित अन्य शोधों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में केंद्रीय पशु पालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाल और राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान ने खूब सराहा। गाेशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी पदम डाकलिया ने बताया कार्यक्रम में गिरीश भाई शाह, मित्तल खेतानी, सुनील मानसिंह, एसपी गुप्ता आदि सभी उपस्थित रहे।
कमीशनर एनीमल हसबैंडरी के अभिजीत मित्रा को मनोहर गोशाला में चल रहे रिसर्च का संपूर्ण पेपर प्रदान किया गया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक गोशाला जब इतना अनुसंधान कर सकती है। यदि सभी गोशाला ऐसा कर लें तो गौ माता को बहुत ही प्रेम मिलने लगेगा। उन्होंने मनोहर गोशाला आकर कामधेनू गोमाता सौम्या के दर्शन का आश्वासन दिया।