विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चारामा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदू ओझा को बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। पार्टी ने नंदू ओझा को संजारी बालोद विधानसभा का प्रभारी बनाया है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देश पर श्री ओझा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है। बालोद में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान है। तीन दिसंबर को चुनाव का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
छात्र राजनीति की नर्सरी से खिले नंदू ओझा ने छत्तीसगढ़ में अहम पहचान बनाई है। वे बूथ से लेकर मैदान तक प्रबंधन और प्रचार के कौशल के लिए जाने जाते हैं।
उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है, श्री ओझा की एंट्री से चुनाव में बीजेपी को संजारी बालोद में बड़ा लाभ होगा।