रायपुर. खैरागढ़ स्थित मनोहर गोशाला के ट्रस्टी पदम डाकलिया महेंद्र लोढ़ा एवम प्रवीण पारख ने बुधवार को राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को गोबर के दीपक भेंट किए. राज्यपाल ने कहा कि गोबर के दिए इतने सुंदर हो सकते हैं यह जानकर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ है. उन्होंने गोसेवा के इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पदम डाकलिया ने बताया कि राज्यपाल के लिए खासतौर पर एक मोमेंटो बनाया गया था जो कामधेनु गौ माता के गोबर से निर्मित है. यह मोमेंटो उन्हेंं समर्पित किया गया.
राज्यपाल को गौ मूत्र अर्क भी समर्पित किया गया. यह मनोहर गोशाला में निर्मित गोमूत्र अर्क की 14000वी बोतल थी.
श्री डाकलिया ने बताया कि यह पूर्णतः निशुल्क दिया जाता हैं. इसके सेवन से गंभीर रोगों से पीड़ित अनेक लोग रोगमुक्त हुए हैं.
गोबर के दिए भी हर साल निशुल्क वितरित किए जाते हैं. अभी इन्हें पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित शाप नं 2 से प्राप्त किया जा सकता है.