राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में रायपुर उत्तर विधानसभा की आवश्यक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष जयंती पटेल और विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में किया गया जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने बैठक में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जरूरी निर्देश दिए सनद रहे की 14 जनवरी से 21 जनवरी तक पूरा हफ्ता राम मंदिर से जुड़े अयोजनो के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जिसमे अपने वार्ड और मोहल्ला क्षेत्र के सभी छोटे बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता और धार्मिक स्थानों की पवित्रता का संदेश देना , आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसको लेकर समग्र हिंदू समाज में खासा उत्साह है भारतीय जनता पार्टी भी इस अवसर को यादगार और विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भाजपा राम मंदिर निर्माण को बड़े उत्सव के रूप में मानने की तैयारी में है ।
जयंती पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है 550 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के पश्चात हमारे प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली पर का भव्य मंदिर बनकर भक्तो के दर्शन के लिए आरंभ कर दिया जाएगा हम सभी को मिलकर इस अवसर को बेहद विशेष और ऐतिहासिक बनाना है यह ऐसा अविष्मरणीय उत्सव हो जाए जो देश विदेश में ऐतिहासिक रहे इसके लिए हर हिंदू परिवार को इस पर्व से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है रायपुर के सभी 16 मंडलों और 70 वार्डों में कार्यकर्ताओ को सजावट से लेकर भजन कार्यक्रम और प्रभात फेरी , कलश यात्रा जैसे कार्यक्रमों सक्रिय भागीदारी निभानी है जिसमे हमारे सभी अनुसांगिक संगठनों का भी सहयोग और सामंजस्य स्थापित कर सफलता पूर्वक भजन कीर्तन सहित प्रभात फेरी संपन्न हो , 22 जनवरी श्री राम जी के मंदिर लोकार्पण के सुअवसर पर हमे प्रत्येक सनातनी परिवार को कम से कम 5 दीपक जलाने और एक भगवा ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है जो सक्षम ना हो उसके यहां आपसी और सामाजिक सहयोग से दीप प्रज्वलन होना चाहिए ।
हमने दशकों से एक प्रण लिया था जिसमे हमारा प्रमुख नारा था “राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे ” जो 22 जनवरी को मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के साथ अक्षरसह पूर्ण होने जा रहा है प्रभु श्री राम का भव्य गगनचुंभी मंदिर बनकर तैयार है और राम भक्त मंदिर दर्शन कर अपने पूर्वजों की सदियों पुरानी प्रतिज्ञा को पूर्ण होते देखने पुण्य लाभ हासिल करेंगे , हमारी नवनिर्मित सरकार ने भी राम लला के दर्शन का वादा प्रदेश की जनता से किया जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री की सहमति भी प्राप्त हो गई है जिसके तहत सरकारी योजना से प्रथम चरण में प्रदेश के वयोवृद्ध राम लला के दर्शन के लिए जायेंगे उसके पश्चात क्रमशः पूरे प्रदेश के राम भक्त दर्शन हेतु जा सकेंगे हम वचनबद्ध है की छत्तीसगढ़ में निवास करने वाला एक एक राम भक्त राम लला के दर्शन लाभ ले सके हम सभी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर को ऐतिहासिक उत्सव के रूप में मानना है बाजा गाजा , भजन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुति , आतिशबाजी , विद्युत साज सज्जा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ मंदिर आवाह्न पर मंदिर प्रांगण और आस पास स्वच्छता अभियान और भक्तों को मंदिर के कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण जैसे अन्य कार्यक्रमों में सक्रियता से अपना योगदान देना हम सभी कार्यकर्ताओ का कर्तव्य ही नही अपितु सौभाग्य है राम के काज में गिलहरी सा योगदान हम सभी का हो ।
उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने बैठक में कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की दशकों बाद हमारे राम जी का मंदिर निर्माण हुआ है हम सौभाग्य शाली है जो मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा अपनी आंखो से देख पा रहे हैं हम सभी कार्यकर्ता को ऐसी तैयारी करनी है जिससे ना सिर्फ उत्तर विधानसभा अपितु पूरी राजधानी राम मय हो जाए घर घर दीपावली की तरह दीप जलाएं हर घर भगवा ध्वज लगाया जाए और साज सज्जा का भी इंतजाम पूर्ण रूपेण किया जाए उत्तर विधानसभा का विधायक होने के नाते नही अपितु राम भक्त होने के नाते राम काज में मेरी जहां भी जरूरत रहेगी मैं वहां अपना पूर्ण योगदान दूंगा ।
आज आयोजित इस महती बैठक में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव , प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता , नलीनेश ठोकने , लोकेश कावड़िया , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , जिला महामंत्री सत्यम दुवा, अकबर अली , हरीश सिंह , सोनू सलूजा , उमेश घोरमोड़े , मंडल अध्यक्ष गण संतोष साहू , गोरेलाल नायक , सुनील कुकरेजा , अनूप खेलकर , सुरेंद्र छाबड़ा , मखमूर रहमान , रोहित साहू , ममता साहू , देवव्रत साहू सहित बड़ी संख्या में रायपुर उत्तर विधानसभा निवासरत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Related Stories
December 12, 2024