भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत से कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिससे भारत के हर वर्ग के मतदाता से सीधा संवाद स्थापित हो सके और आगामी चुनाव के बेहतर परिणाम प्राप्त हों इसी कड़ी में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित स्नेह संवाद कार्यक्रम निर्देशित है जिसके तहत आज भाजपा रायपुर जिला द्वारा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दाऊदी बोहरा समाज के आमिल साहब एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से दाऊदी बोहरा मस्जिद सदर बाज़ार में मुलाकात कि जहां उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की एवं राष्ट्रहित में पूरे बोहरा समाज का समर्थन भी मांगा उन्होंने समाज को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पैगाम दिया।इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के जनाब आमिल साहेब शेख हुसैन अली भोपाल वाला ने कहा की बोहरा समाज देश की प्रगति खुशहाली के लिए हम शुरू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ थे है और रहेंगे देश की तरक्की खुशहाली के लिए हर संभव मदद और सहयोग करेंगे उन्होंने पुनः मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने इसके लिए दुआओं के साथ विश्वास दिलाया की दाऊदी बोहरा समाज भाजपा के पक्ष में मतदान कर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देगा एवं मोदी जी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का साथ देगा उन्होंने आगे कहा की आप देखेंगे कि मोदी जी विश्व के किसी भी देश की यात्रा में गए हो हमारा बोहरा समाज उनका बड़ चढ़ कर अभिनंदन करता है यही तो हमारा उनके प्रति स्नेह और विश्वास दर्शाता है आपने यह मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से देखा होगा । क्युकी क्योंकि बोहरा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने परिवार का हिस्सा मानता है और गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने स्थानीय बोहरा समाज के लिए हरसंभव सहयोग किया था उनके साथ समाज के प्रमुख जनाब आमिल साहेब शेख मोहम्मद अली भोपालवाला , जनाब सचिव महोदय शेख फजल अब्बास टालवाला , वली मुल्ला साहेब शेख फजल अब्बास सैफीभी उपस्थित थे ।जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने बोहरा समाज प्रमुख से स्नेहिल मुलाकात की उन्होंने कहा की देश के सबसे शिक्षित, शालीन और समृद्धशाली समाज में से एक बोहरा समाज के प्रबुद्धजनों से भेट करने का अवसर प्राप्त होने पर गौरव का विषय है साथ ही गुजरात में समाज द्वारा मोदीजी को मिले सहयोग को अतुलनीय कहा ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा की केदारनाथ गुप्ता ने कहा हम सब भारत वंशी है हम सभी की देश दुनिया में एक ही पहचान है भारतीय होना बोहरा समाज ने शनै शनै देश हित में अपना योगदान दिया है मूलतः अच्छे व्यापारिक समाज में बोहरा समाज की गिनती अग्रणी है भाजपा और नरेंद्र मोदी को बोहरा समाज ने सदैव अपना सहयोग दिया है और हम अश्वस्थ है की आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने में बोहरा समाज का योगदान सत प्रतिशत होगा हम सभी समाज वर्गों के आपसी स्पष्ट संवाद से ही विकसित भारत के संकल्प की प्राप्ति की जा सकेगी ।स्नेह संवाद कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज मस्जिद सदर बाजार में प्रमुख रूप से डॉक्टर सलीम राज , मिर्जा एजाज बेग ,अकबर अली, अब्दुल नासिर खान, युनुस कुरेशी जी ,कार्यक्रम प्रभारी फिरोज गांधी , सहप्रभारी मिर्जा साजिद पठान , मौलाना अमीर बेग, मोबीन खान, मोज़्ज़म मेमन, अजहर नदीम, कासम भाई, इरशाद खान,शेख युनुस सहित बड़ी सांख्य में समाज के लोग उपास्थि रहे।
Related Stories
December 12, 2024