भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय राजस्व सेवा के 2009 बैच के अधिकारी श्री आशुतोष प्रधान को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।व्यय प्रेक्षक श्री आशुतोष प्रधान ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र पहुंचकर आज जगदलपुर में निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराज्यीय सीमाओं में विशेष चौकसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा सेल, विभिन्न निगरानी टीमों तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के मीडिया सेंटर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Related Stories
December 12, 2024