- मां कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, 7 जोड़ों का आदर्श विवाह संपन्न हुआ
- मृत्यु भोज खत्म करने, विवाह में कपड़ा देने की परंपरा बंद करने, बेटियों के सम्मान पर जोर
भास्कर न्यूज | दल्लीराजहरा
हमें ईमानदारी से ऐसा काम करना चाहिए, जिससे साहू समाज आगे बढ़े। हमारा समाज ईमानदारी, मेहनत और कर्मठता से काम करता है। यही साहू समाज की ताकत है। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मां कर्मा जयंती समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। तहसील साहू संघ दल्लीराजहरा द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह के अवसर पर सात जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न हुआ । उप मुख्यमंत्री ने इन नव विवाहित युगलों के के सपरिवार सुखमय जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा – दुनिया को मालूम है कि साहू समाज का व्यक्ति सूखी दाल-रोटी भी खाएगा तो पसीना निकाल कर ही खाएगा। यह ईमानदार और मेहनती लोगों की पहचान है। साहू समाज के लोग अपनी इन्हीं खूबियों के दम पर पूरी दुनिया में राज कर रहे हैं। गरीब परिवार का एक बेटा अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर देश में राज कर रहा है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भी साहू समाज का बेटा होने के नाते पूरी ईमानदारी से समाज को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष टहलराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि यह दूसरा वर्ष है, जब पूरे छत्तीसगढ़ में मां कर्मा मंदिर में एक साथ आरती हुई है। छत्तीसगढ़ में साहू समाज में जागृति आई है। कोई माता विधवा हो जाती है तो उनकी चूड़ी घर में ही उतारें और उन्हें सबसे पहले अपने बेटे और बेटी की शादी में मौर सौंपने का अधिकार देकर सम्मान करें। हम चाहते हैं कि हमारे समाज से रूढ़ियां खत्म हों। आपसी द्वेष खत्म हो। हम राजनीति से अलग रहें। हमारा आपसी प्रेम, व्यवहार बना रहे।
तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ में परिवार के बड़े भाई की तरह है जिसने अन्य समाजों का मार्गदर्शन किया है। साहू समाज ने कई ऐसे काम किए हैं जो अन्य समाज के लिए एक मिसाल है। सामूहिक आदर्श विवाह, मृत्यु भोज खत्म करना, विवाह में कपड़ा देने की परंपरा को बंद करना, बेटियों का सम्मान करना ऐसे ही कदम हैं। पूर्व में ताराचंद साहू के निर्देशन में युवती मंच का गठन किया गया था। जो आज भी दल्लीराजहरा के दो परिक्षेत्र कोंडे पावर हाउस परिक्षेत्र और शहीद चौक परिक्षेत्र में संचालित है।
आदर्श विवाह में 7 जोड़ों को मंगलसूत्र प्रदान किया गया। तहसील साहू संघ राजहरा के सदस्यों ने मां कर्मा की आरती की । गायत्री शक्तिपीठ ने सात जोड़ों का आदर्श विवाह कराया।
Related Stories
December 12, 2024