आमाबाल.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद महारैली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हमने आंदोलन किया था और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हमने घोषणा की थी अगर हमारी सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री आवास में जाने से पहले गरीबों के प्रधानमंत्री आवास की फाइल पर दस्तखत करके फाइनल होने के बाद ही भाजपा के मुख्यमंत्री अपने आवास में जाएंगे और प्रदेश ने देखा कि 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण के अगले दिन 14 दिसंबर को ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति हमारी सरकार ने दे दी। किसानों को 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटलजी के जन्मदिवस 12 लाख किसानों के खाते में 3,716 करोड रुपए जमा कराया गया। 10 मार्च को 70 लाख बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना के पैसों को एकमुश्त अंतरित किया गया है। दूसरी किश्त भी पहुंच गई है। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए श्री साव ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार किसान हितैषी होने की डींगें हाँककर चार किश्तों में पैसा दे रही थी और चौथी किश्त में कटौती कर रहे थे। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई और 12 मार्च को 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13,320 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। तेंदूपत्ता का 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा खरीदने का निर्णय भी लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय की सरकार साँय-साँय काम कर रही है, वादे पूरा कर रही है और वहीं कांग्रेसी आँय-बाँय बोल रहे हैं। अब उस कांग्रेस को बाय-बाय करना है।
Related Stories
December 12, 2024