रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब की ओर से मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे से शुरू हुए इस भंडारे में रात आठ बजे तक हजारों की संख्या में लोगों ने पूड़ी, छोले और हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में आम जनों के साथ ही प्रेस क्लब के कई सदस्य परिवार सहित शामिल हुए। रायपुर प्रेस क्लब की ओर से अयोजित इस भंडारे को सभी ने खूब सराहा। भंडारे का आयोजन में प्रेस क्लब सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। भंडारे के पूर्व श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें प्रेस क्लब पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और कई वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। प्रेस क्लब के सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भंडारा में तन-मन-धन से सहयोग किया और आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, वरिष्ठ सदस्य अनिल पुसदकर, उमाशंकर व्यास, अनिल पवार, मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे। प्रेस क्लब के सदस्य सत्येंद्र सिंह राजपूत, विनय घाटगे, पवन ठाकुर, प्रदीप चन्द्रवंशी, प्रकाश सिंह, गौरव शर्मा, सुधा बाघ व कई अन्य ने पूड़ी बनाने, परोसने में श्रमदान भी किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यकारणी सदस्य सुधीर तम्बोली एवं मोहन तिवारी का विशेष योगदान रहा।
Related Stories
December 12, 2024