रायपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया विभाग के सदस्यों को आमंत्रित किया। उन्होंने सभी के काम की सराहना की।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है- आज निवास में छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया विभाग के साथियों से आत्मीय भेंट हुई। इस अवसर पर विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों से संबंधित औपचारिक चर्चा हुई और हमने अपने अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया। छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया विभाग के साथियों को विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपके समर्पण, निष्ठा एवं मेहनत से हम जनहितैषी मुद्दों को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने में सफल रहे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय_शर्मा , मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा, संयोजक अमित चिमनानी, अशोक बजाज, रसिक परमार, निश्चय बाजपेयी, अनुराग अग्रवाल, संदीप शर्मा, अमरजीत छाबड़ा, गौरीशंकर श्रीवास, सुनील चौधरी, किरण बघेल, अनिल पुरोहित, उमेश घोरमोड़े, लक्ष्मी वर्मा, उपस्थित रहे।
Related Stories
December 12, 2024