रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने दिया तीन माह के कामकाज का ब्यौरा
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के तीन माह का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है। उन्होंने इसमें बताया है कि आचार संहिता के कारण अभी अंदरूनी बदलाव के काम हो रहे हैं। साथ ही प्रेस क्लब सदस्यों के जीवन में बदलाव लाने वाले कई कदम उठा चुके हैं, जिसका सुखद परिणाम आने वाले वक्त में दिखाई देगा। प्रेस क्लब सदस्यों के व्यक्तिगत मसलों के अलावा हम उनकी हर जरूरत पर खड़े हैं और सहयोग प्रदान कर रहे हैं. आचार संहिता खत्म होते ही कार्यों में तेजी आएगी।
हमारे 3 महीने शीर्षक से जारी एक संदेश में उन्होंने लिखा है-
हमें प्रेस क्लब का चुनाव जीते 3 महीने हो गए हैं. 17 फरवरी 2024 को प्रेस क्लब के चुनाव हुए थे और हमें नई जिम्मेदारी दी गई थी. चुनाव जीतने के बाद से ही हम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं और रायपुर प्रेस क्लब को प्रदेश और देश का बेहतर प्रेस क्लब बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से प्रेस क्लब को काफी समय दे रहा हूं, ताकि बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके और नई व्यवस्थाएं बनाई जा सकें.
तीन महीने का समय बहुत कम होता है. उसमें भी दो महीने से आचार संहिता लगी हुई है। हमें अभी काम का बहुत कम वक्त मिला है। बावजूद इसके हम, प्रेस क्लब की अंदरूनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही प्रेस क्लब सदस्यों के जीवन में बदलाव लाने वाले कई कदम उठा चुके हैं, जिसका सुखद परिणाम आने वाले वक्त में दिखाई देगा। प्रेस क्लब सदस्यों के व्यक्तिगत मसलों के अलावा हम उनकी हर जरूरत पर खड़े हैं और सहयोग प्रदान कर रहे हैं. आचार संहिता खत्म होते ही कार्यों में तेजी आएगी। इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है।
मेरा पहला मकसद प्रेस क्लब को लेकर लोगों की मानसिकता बदलना है. पिछले कुछ वर्षों में प्रेस क्लब की साख काफी गिरी है. इसके कारण प्रेस क्लब के सदस्यों के भीतर ही हीनभावना आ गई है. मैं इस हीन भीवना को खत्म कर प्रेस क्लब में एक ऐसा माहौल निर्मित करना चाहता हूं, जिसमें सभी प्रेस क्लब सदस्य होने पर गर्व हो. रायपुर प्रेस क्लब प्रदेश में पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था है. इसके साथ दिग्गज पत्रकारों का नाम जुड़ा हुआ है. हम अपने पुराखों की विरासत और गौरवशाली परम्परा को पुनः स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
आचार संहिता के बीच इन दो-ढाई महीनों में हमने बहुत छोटे-छोटे, लेकिन कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिन्हें आपको बताना जरूरी है। हम आपको अपने काम की जानकारी देते रहेंगे। इन तीन महीनों में हमने कोई महान काम नहीं किया है, लेकिन ये काम बहुत ही महत्वपूर्ण थे और प्रेस क्लब के लिए जरूरी भी।
हमारा फोकस प्रेस क्लब की अंदरूनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही प्रेस क्लब सदस्यों के जीवन में कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है, उनको और उनके परिवार को कैसे सुविधाएं दी जा सकती है, इस पर है। इस कार्य में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन हमारे पास एक-एक कर ढेरों सौगातें हैं।
फिलहाल तीन महीने में हमारे द्वारा किये गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत है। इसमें दर्जनभर से अधिक ऐसे निर्णय शामिल नहीं हैं, जिन पर कार्य प्रगति पर है।
- पूरे टाइम चाय: चुनाव जीतकर आने के बाद हमने पूरे टाइम चाय की व्यवस्था को लागू किया. इसके पूर्व सिर्फ 2 बार ही प्रेस क्लब सदस्यों को चाय मिल रही थी. प्रेस क्लब खुलने से बंद होने पूरे समय चाय उपलब्ध कराई जा रही है. यहां तक की काली और बिना शक्कर की चाय भी कहने पर बनाकर दी जाती है.
- स्वच्छता पर विशेष ध्यान: प्रेस क्लब की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया गया है. चाय के कप से लेकर कोई भी सामग्री लोग इधर-उधर न फेंके इसके लिए चार बड़े ग्रीन डस्टबिन लगाए गए हैं. इसमें सदस्यों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
- नो स्मोकिंग जोन: प्रेस क्लब बिल्डिंग को नो स्मोकिंग जोन घोषित किया गया है. बिल्डिंग के अंदर कहीं भी बीड़ी-सिंगरेट पीना और गुटखा खाकर थूकना सख्त मना कर दिया गया है. बिल्डिंग के अंदर जगह-जगह ‘नो स्मोकिंग’ की चेतावनी लगाई गई है.
- वरिष्ठों का सम्मान: पिछली कार्यकारिणी ने पूर्व पदाधिकारियों के नाम वाले बोर्ड को कबाड़ में रखवा दिया था, जिसे हमारे आने के बाद तत्काल बाहर निकलवाया गया और उनकी साफ- सफाई करवा कर फिलहाल उन्हें ससम्मान कार्यालय के बाजू वाले कक्ष में रखा गया है. पूर्व पदाधिकारी हमारे प्रेस क्लब के गौरव हैं. उनके सम्मान को ध्यान में रखते हुए तीन नए ग्लास बोर्ड बनवाए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही कक्ष की दीवार पर लगाया जाएगा.
- लगीं 6 सीमेंटेट कुर्सियां: प्रेस क्लब की बैठक व्यवस्था के लिए परिसर में 6 सीमेंटेट कुर्सियां पेड़ की छांव में लगाई गई हैं. इससे न केवल प्रेस क्लब की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि सदस्यों की सहूलियत में इजाफा हुआ है. इससे पहले सदस्यों के बाहर बैठने का कोई इंतजाम नहीं था. केवल लोहे की एक कुर्सी फव्वारे वाले गार्डन के पास लगी हुई थी.
- नया वॉटर कूलर लगाया गया: पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था के लिए एक बड़ा नया वॉटर कूलर लगाया गया है. पुराना वॉटर कूलर 2007 में आदरणीय बृजेश भैया के कार्यकाल में लगा था. वह काफी पुराना हो गया था, जिससे बदलने की जरूरत महसूस हो रही थी. इसलिए उसकी जगह पर नए वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई. जिसे जैन समाज द्वारा लगवाया गया है.
- नया कैरम बोर्ड: खेल गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस सिलसिले में नए कैरम बोर्ड का इंतजाम किया गया. पहले कैरम रूम में एक बोर्ड था, जिसे दो कर दिया गया है.
- फ्री वाई-फाई: प्रेस क्लब सदस्यों के लिए फ्री वाईफाई सेवा भी प्रदान की जा रही है, जो हमारे आने से पूर्व प्रेस क्लब में नहीं थी.
- सभी एसी की सर्विसिंग और सुधार: प्रेस क्लब में लगी ऐसी की सर्विसिंग पिछले कई वर्षों से नहीं हुई थी. विगत दिनों सभी ऐसी की सर्विसिंग और सुधार कार्य कराया गया है. कई ऐसी खराब थी, उन्हें बनवाकर चालू किया गया है. दो ऐसी अभी भी खराब हैं, जिन्हें जल्द ही ठीक करवा लिया जाएगा. नीचे के हॉल में जल्द ही एक नई एसी लगाई जाएगी.
- पानी टंकी की सफाई: पानी टंकी की सफाई पिछले कई वर्षों से नहीं हुई थी और सदस्य उसी टंकी का पानी पीने को मजबूर थे. पानी टंकी की तत्काल सभी कराई गई, जिससे अब सदस्यों को साफ पीने का पानी मिलने लगा है.
- गार्डन की सफाई, फव्वारा चालू: प्रेस क्लब परिसर स्थित गार्डन की सफाई कराई गई है. साथ ही पिछले कई वर्षों से बंद फव्वारे को फिर से चालू करा दिया गया है. इससे प्रेस क्लब की खूबसूरता और बढ़ गई है. फव्वारे की सफाई भी कराई जा रही है. जल्द ही फव्वारे वाले गार्डन को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा. कई तरह के फूल लगाए जाएंगे.
- नई लाइटें : प्रेस क्लब के सभी कक्षों की ज्यादातर लाइटें खराब थी, जिनकी जगह पर नई लाइटें लगवाई गई हैं. खासकर नीचे के प्रेस कांफ्रेस हॉल की लगभग लाइटें खराब थी, जिसकी वजह से हॉल एक गुफा की तरह लगता था. अब हॉल में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था है. ऊपर के हॉल की लाइटें बहुत पुरानी हो चुकी हैं. संभवत: 2007 की लगी हुई हैं. बल्ब के पुराने होने के कारण रोशनी कम गई है. सभी बल्बों को बदलने की तैयारी है. जिसके बाद ऊपर का हॉल भी जगमग हो जाएगा.
- साउंड-माइक हुए दुरुस्त: प्रेस क्लब के दोनों कांफ्रेंस हॉल (ऊपर-नीचे) के माइक ठीक से काम नहीं कर रहे थे. ऊपर के हॉल के 6 माइक में से 4 बंद थे. दोनों कांफ्रेंस हॉल के सभी माइक को ठीक करवाया गया है.
- फ्रीज खातों का निराकरण: प्रेस क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा लगातार इस बात का हल्ला किया जा रहा है कि प्रेस क्लब का खाते फ्रीज हैं, लेकिन आपको बताते हुए हर्ष हो रहा कि प्रेस क्लब का कोई भी खाता आज की स्थिति में फ्रीज नहीं है. मामले का निराकरण कर लिया गया है.
- अनाधिकृत प्रवेश पर रोक: प्रेस क्लब परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है. इसके लिए परिसार के चारों ओर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित के बोर्ड लगाए गए हैं. अनाधिकृत प्रवेश को लेकर जल्द ही और सख्ती बरती जाएगी.
- फलदार और हरियाली वाले पौधों का रोपण: प्रेस क्लब परिवार को हरा-भरा रखने फलदार और हरियाली पाले दर्जनभर से अधिक पौधे रोपे गए हैं, जिनका उचित रखरखाव प्रेस क्लब पदाधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है.
- प्रेस क्लब डायरेक्टरी के लिए सूचना जारी: प्रेस क्लब डॉयरेक्टरी का प्रकाशन जल्द किया जाएगा. इसके लिए सूचना जारी की गई है. बड़ी संख्या में संस्थाओं की ओर से पत्रकारों के नाम की सूची भेजी गई है. जिन संस्थानों से अभी तक नाम-मोबाइल और ईमेल आईडी अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें फिर से रिमांडर भेजा रहा है.
- दुकान किराए पर : हम प्रेस क्लब की आय बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं. उनमें से पहला कदम पिछले छह सालों से बनकर बंद पड़ी मेन गेट के पास की दुकान को किराए पर देने का है.
- संविधान संसोधन की बनी कमेटी: हम प्रेस क्लब के संविधान में आवश्यक संसोधन करने जा रहे हैं. इसके लिए संविधान संसोधन कमेटी का गठन किया गया है. प्रेस क्लब का संविधान 1967 में बना था, जो अब तक लागू है. इसमें बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही है. जल्द ही स्क्रूटनी और नई सदस्यता पर भी काम किया जाएगा.
- किराए पर हॉल: प्रेस क्लब के ऊपर के हॉल को सस्ते दर पर किराने पर देने की योजना है. इससे पूर्व हॉल को ठीक-ठाक किया जा रहा है. ऐसी और साउंड को ठीक कर दिया गया है. जल्द ही लाइन और पर्दे आदि बदल दिए जाएंगे. साथ ही ऊपर बाथरूम में लिकेज है, जिसके कारण उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. लीकेज को ठीक करने का काम शुरू हो गया है. उसके लिए नया आउटलेट तैयार किया जा रहा है.
- किचन से लेकर बाथरूम तक ओवर फ्लो हो रहा ठीक: प्रेस क्लब हमें गर्त में मिला है. इससे ठीक करने में हमें अपनी पूरी एनर्जी लगानी पड़ रही है. टॉयलेट की सीट से लेकर नल की टोटी तक हमें लगवाना पड़ रहा है. किचन से लेकर बाथरूम तक ओवरफ्लो की समस्या है, जिसे ठीक कराया जा रहा है. काम चालू है. जल्द ही समस्या से निजाद मिल जाएगी.
- बढ़ाई गई कर्मचारियों की तनख्वाह: पहली ही कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों की तनख्वाह में इजाफा किया गया. पांच साल से कर्मचारियों की तनख्वाह में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी और वे बेहद कम तनख्वाह में काम कर रहे हैं. कर्मचारियों की तनख्वाह डेढ़ हजार से ढ़ाई हजार रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाई गई है.
- मीडिया परिसर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय: सोनडोंगरी स्थित मीडिया परिसार को लेकर भी हमने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. कॉलोनी के फ्लैट मीडिया परिवार को प्रेस क्लब की ओर से आबंटित कराए गए हैं, लेकिन वहां भारी अव्यवस्था का माहौल था. नए अध्यक्ष की नियुक्त के साथ ही वहां की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
- भू-खंड मामले में आगे बढ़े: पत्रकारों को सरकार से भू-खंड दिलाने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. जमीनों को देखने का कार्य लगातार जारी है. आरडीए के फ्लैट को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.
- चार नए सोफे का ऑर्डर, कक्ष की डेंटिंग-पेंटिंग: प्रेस क्लब में किसी अतिथि को बुलाने पर बैठाने के लिए कक्ष और सोफे तक नहीं हैं. चार नए सोफे बनाने का ऑर्डर किया गया है. साथ ही कार्यालय के बाजू वाले कक्ष को जल्द ही अतिथियों के लिए तैयार किया जाएगा. कक्ष की टूटी हुई फॉल सीलिंग को बनाने के साथ डेंटिंग-पेंटिंग का काम भी किया जाएगा.
- पूर्व पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र: पूर्व पदाधिकारियों ने न तो चार्ज दिया है और न ही हिसाब-किताब। ऐसे में नियमानुसार पदाधिकारियों के साथ पत्र व्यवहार किया जा चुका है। अब जल्द ही नोटिस भेजी जाएगी। पिछले कार्यकाल की जांच के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं, जो प्रक्रियाधीन है।
- कई महत्वपूर्ण और भव्य आयोजन
- होली का रंगारंग और भव्य आयोजन
- ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन
- हनुमान जयंती पर भव्य भंडारे का आयोजन
- पहली बार पदभार ग्रहण का कार्यक्रम अपने सभी पूर्व अध्यक्षों के मुख्य आतिथ्य में करा कर नई परम्परा की शुरूआत
- अतिथियों को बुके की जगह बुक देने की नई परम्परा की शुरूआत
- महिला दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
- स्व. मधुकर खेर की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन
- प्रेस क्लब सदस्यों और उनके बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने नक्षत्र दर्शन कार्यक्रम का आयोजन
- रूबरू कार्यक्रम की शुरूआत
- वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुमार साहू जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
- नारद जयंती का सफल आयोजन
- बात-मुलाकात कार्यक्रम में आवाज के जादूगर कमल शर्मा से मुलाकात
- एक जून को प्रेस क्लब में पहली बार द ग्रेट मैंगो फेस्टिवल का आयोजन
प्रफुल्ल के इस संदेश को सराहना मिल रही है। सदस्यों ने उन्हें ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।