रायपुर. पूर्वोत्तर. हिंदी अकादमी शिलांग की ओर से 17 वा लेखन मिलन एवम सम्मान समारोह पर्वतीय राष्ट्र में आयोजित किया गया। भूटान की साहित्यक सांस्कृतिक यात्रा 5 से 9 जून तक भूटान के फुटशोलिंग, थिम्फू और पारो मे आयोजित की गयी
अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेवियों की ओर से हिन्दी के विकास एवम संवर्धन के लिए व्याख्यान, कविता पाठ, लघुकथा गोष्ठी हुई।
रायपुर छत्तीसगढ़ से डॉ अपराजिता शर्मा ने प्रतिभागिता की और अपनी रचना एवम आलेख का वाचन किया।
उनकी कविता जीत का तू पर्याय बन को खूब सराहा गया।
इस यात्रा का समापन समारोह फुटशोलिंग में महाराजा कृष्ण जैन के जन्मदिन के दिन हुआ इस अवसर पर पूर्वोतर हिन्दी अकादमी शिलांग और डॉ अकेला भाई फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह में रायपुर की लेखिका और कवियत्री डॉ अपराजिता शर्मा को अंतरराष्ट्रीय मानस हिन्दी सेवी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।
Related Stories
December 12, 2024