चारामा. आज भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जो पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे को मुख्यमंत्री निवास में जलपान हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से अपनी पुरानी विद्यार्थी परिषद की यादों को ताजा कर गदगद हुए । बालोद के भाजपा नेता राकेश यादव, यशवंत जैन, नंद कुमार ओझा, चेमन देशमुख द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । स्मृति चिन्ह के रूप में पुरानी फोटो को पाकर मुख्यमंत्री बहुत प्रसन्न हुए। बहुत जल्द छत्तीसगढ़ आने की बात कहते हुए उन्होंने सब को बिदाई दिए।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमन्त्री अरूण साव जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,पूर्व विधायक विमल चोपड़ा जी , हरीश लुनिया जी , विवेक सक्सेना जी, चंद्रहाश चन्द्राकर ,सुब्रत चाकी उपास्थित रहे ।
Related Stories
December 12, 2024