धमतरी. शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट में बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. इसमें वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों व उनके पालकों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में दसवीं में पहले तीन स्थान पर रहे वीरेंद्र कुमार साहू लालचंद सिन्हा और घनेंद्र देवांगन तथा नवीं में पहले तीन स्थान पर रहे मीनाक्षी साहू, धरमराज व चंचल साहू का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में दीपक गजेंद्र कुशल देवांगन, रामनाथ साहू, यशवंत साहू के अलावा शाला का स्टाफ उपस्थित रहा.
Related Stories
December 12, 2024