महासमुंद। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ करण महांती समाज महासमुंद, मां तारिणी महिला मंच महासमुंद और महांती युवा मंच महासमुंद की ओर से नगर में बाहुड़ा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को उनकी मौसी के घर से धूमधाम से बाजे गाजे के साथ रथ में विराजित कर वापस मंदिर में स्थापित किया जाता है।
16 जुलाई को संध्या 5 बजे रथ की श्री जगन्नाथ भवन में स्थापना होगी। रात 9 बजे आरती व देर रात तक भक्ति संगीत का आयोजन होगा। 17 जुलाई बुधवार को प्रात: 9 बजे आरती, प्रभु दर्शन और भक्ति संगीत होगा। अपरान्ह 3 बजे महाआरती व छप्पन भोग के पश्चात जगन्नाथ जी का रथ भवन से श्रीराम जानकी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा। यात्रा जगन्नाथ भवन से मेघ बसंत कॉलोनी के सामने गली से गंजपारा मेन रोड (बग्गा स्टोर्स) से नेहरू चौक से बाजार वार्ड होते हुए श्री रामजानकी मंदिर में संपन्न होगी। भगवान जगन्नाथ प्रभु, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा अपने मंदिर में विराजित होंगे।
आयोजकों ने भक्तजन से अनुरोध किया है कि इसमें शामिल हों व भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Related Stories
December 12, 2024