रायपुर। मनोहर गौशाला खैरागढ़ में परम पूज्य गुरुवर्या, छत्तीसगढ़रत्न शिरोमणि, महत्तरा पद विभूषिता श्री मनोहर गुरुवर्या की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान गुरुवर्या की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौशाला का नामकरण उन्हीं के नाम से किया गया है। उन्होंने आशीर्वाद देकर मनोहर गौशाला निर्माण के लिए प्रेरणा दी थी। उनका जीवन बहुत ही सरल व उत्कृष्ट रहा। उन्हीं की सुशिष्या गुरुवर्या श्री मृगावती श्रीजी की पावन प्रेरणा से गाैशाला में पशुओं के लिए सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, 11 सौ गौवंश के लिए शेड निर्माण, वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च, फसल अमृत, गौ अर्क सहित गोबर से निर्मित वस्तुओं के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं।
Related Stories
December 12, 2024