0 छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के प्रतिनिधिमंंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर आमंत्रित किया
रायपुर । छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमर व्यापारी-हमर संगवारी कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में 17 फरवरी को प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित होने के लिए महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस से आग्रह किया गया है । महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री बैस के रायपुर आगमन के दौरान उनके आवास में जाकर मुलाकात की और आग्रह किया। इस संबंध में अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा और महासचिव मनीष टिकरिहा ने बताया कि श्री बैस ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को विस्तार से सुना और ऐसे आयोजन की उन्होंने सराहना भी की। यह कार्यक्रम दो सत्र में होगा । इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 1800 से ज्यादा व्यापारियों के उपस्थित रहने की संभावना को देखकर तैयारियां की जा रही हैं। व्यापारियों के लिए ग्रुप डिस्कशन, मोटीवेशनल स्पीच , व्यवसायिक स्टाल भी प्रस्तावित है।
श्री बैस से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष श्री वर्मा, महासचिव श्री टिकरिहा के अलावा दिलिप टिकरिहा, पूनारद निषाद, माशीश साहु,कुबेर चंद्राकर, जितेन्द्र वर्मा, ललित साहु भी उपस्थित रहे।